loader image
Saturday, November 8, 2025

हिसार में होटल मैनेजर की 13 वार कर हत्या, cctv में कैद हुई वारदात, हमलावर फरार


हरियाणा में बढ़ते अपराध: हिसार में होटल मैनेजर की निर्मम हत्या, 13 बार वार कर ली जान

25 साल के पारस की हत्या की पूरी वारदात cctv में कैद, पुलिस जांच में जुटी

हिसार: हरियाणा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। पहले स्कूल प्रिंसिपल की हत्या और अब होटल मैनेजर की दिनदहाड़े हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। हिसार के कैंप चौक के पास दो युवकों ने मिलकर होटल के मैनेजर पारस उर्फ दीक्षित की तेजधार हथियारों से 13 बार वार कर हत्या कर दी। पूरी वारदात cctv कैमरे में कैद हो गई है।

मृतक पारस 12 क्वार्टर, देव वाटिका का निवासी था और महज 25 वर्ष का युवा था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहनें हैं। वारदात के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

क्या हुआ उस दिन?

प्राप्त जानकारी के अनुसार:

  • दो युवक पहले होटल के रिसेप्शन पर पहुंचे और पारस के साथ मारपीट शुरू की।

  • पारस जान बचाकर होटल से बाहर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा किया।

  • कुछ दूरी पर उन्होंने 13 बार वार कर उसकी हत्या कर दी।

  • घटनास्थल के आसपास के cctv फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं।

  • हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

पुलिस जांच जारी:

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी जा रही है। एसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए विशेष जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं।

इस हत्या ने ना केवल हिसार, बल्कि पूरे हरियाणा में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही हत्याओं से आम नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल है।


#hissarnews #haryanacrime #hotelmanagerkilled #cctvfootage #parasdixtmurder #theairnews #theairnewsharyana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!