सरकारी स्कूल के अध्यापक से हाथापाई: सेरधा गांव में तनाव, शिक्षकों का धरना

कैथल: Sahil Kasoon The Airnews – कैथल जिले के गांव सेरधा में स्थित एक सरकारी स्कूल के अध्यापक सुरेंद्र सिंह के साथ हाथापाई की घटना सामने आई है। यह घटना मंगलवार दोपहर उस समय हुई जब कुछ युवक स्कूल में दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंचे थे।अध्यापक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चार से पांच युवक दस्तावेज सत्यापित कराने स्कूल आए थे, लेकिन वे परिसर में घूमने लगे। उन्होंने युवकों से अनुरोध किया कि वे कार्यालय में बैठ जाएं, जिस पर बहस शुरू हो गई। हालांकि, बात तब टल गई लेकिन स्कूल की छुट्टी के बाद जब वह बाहर निकले, तो उन्हीं युवकों ने उनके साथ मारपीट की।इस हमले में सुरेंद्र सिंह की कमर और चेहरे पर चोटें आईं, जिन्हें अन्य स्टाफ सदस्यों ने बीच-बचाव कर बचाया। सरपंच के मौके पर पहुंचने के बाद युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यदि समय पर सहयोग न मिला होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।घटना के विरोध में राजकीय विद्यालय के शिक्षकों ने आज हड़ताल कर दी। सभी बच्चों को छुट्टी देकर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया गया और गेट के सामने ही धरना शुरू कर दिया गया।
हसला के जिला प्रधान राजीव मलिक ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सुरेंद्र सिंह चरखी दादरी से आकर यहां बच्चों को पढ़ाते हैं, उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण और भय पैदा करने वाली हैं।
राजौंद थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्षों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं। अभी तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन जांच जारी है, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।हाल ही में हिसार में प्रिंसिपल जगबीर पन्नू की हत्या के बाद प्रदेशभर के शिक्षक असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। ऐसे में कैथल की यह घटना शिक्षा व्यवस्था पर एक और सवाल खड़ा करती है।




