loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा में लव मैरिज के बाद युवक बना लुटेरा: पत्नी के शौक पूरे करने के लिए रिश्तेदार ज्वेलर से ₹50 लाख की लूट, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सबसे आगे ज्वेलर अनिल का रिश्तेदार हरिओम (ब्लैक टीशर्ट)।

जींद, Sahil Kasoon The Airnews- हरियाणा के जींद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लव मैरिज के बाद एक युवक लुटेरा बन गया। नौकरी छूटने और आर्थिक तंगी के चलते पत्नी के महंगे शौक पूरे न कर पाने पर उसने अपने ही रिश्तेदार ज्वेलर से ₹50 लाख की लूट की योजना बनाई और उसे अंजाम तक पहुंचाया। इस वारदात में ज्वेलर के ही एक कारीगर को भी शामिल किया गया।

जुलाना निवासी हरिओम ने एक महीने पहले प्रेम विवाह किया था। इसके बाद उसने गुरुग्राम की प्राइवेट नौकरी छोड़ दी और पत्नी के साथ जुलाना में किराए पर रहने लगा। जल्द ही उसे पैसों की किल्लत सताने लगी। हरिओम का दूर का रिश्तेदार अनिल कुमार ज्वेलर था, जिससे उसे मालूम था कि वह कहां-कहां से सोना और चांदी लाता है।

आरोपियों ने ज्वेलर अनिल से लूट के दौरान मारपीट भी की थी।

हरिओम ने पहले अनिल की दुकान के कारीगर साहिल से दोस्ती की और उसे अपने साथ मिला लिया। 7 जुलाई को अनिल जब रोहतक से करीब 420 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और 100 ग्राम गहने लेकर लौट रहा था, तो हरिओम ने उसका पीछा किया और सुनसान नहर के पास अपने साथियों के साथ बाइक से टक्कर मार कर अनिल को गिरा दिया। इसके बाद लाठी-डंडों और पिस्टल से हमला कर उसका पिट्ठू बैग लूट लिया गया।SHO रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद ली। फुटेज में दिखा कि एक बाइक सवार रोहतक से ही अनिल का पीछा कर रहा था।

साइबर सेल की जांच में पता चला कि वह व्यक्ति कारीगर साहिल से फोन पर संपर्क में था। पूछताछ में साहिल और हरिओम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अन्य आरोपी जतिन, रवि, सुमित और विशाल भी गिरफ्तार कर लिए गए।

मुख्य साजिशकर्ता हरिओम और उसका साथी साहिल दोनों ज्वेलर अनिल के जानकार थे, इसलिए वारदात को अंजाम देना आसान रहा।

पुलिस के अनुसार, पानीपत निवासी अभिषेक उर्फ शेखू इस मामले में अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। SHO ने बताया कि मास्टरमाइंड हरिओम की एक कॉल ने इस पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!