कैथल में नाबालिग बेटे की क्रूरता: दिव्यांग मां को 9 दिन तक भूखा-प्यासा रख घर में किया कैद
कैथल | Sahil Kasoon The Airnews – हरियाणा के कैथल जिले के चंदाना गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला और इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक नाबालिग बेटे ने अपनी दिव्यांग मां को चार दिन तक घर में कैद कर गेट पर ताला जड़ दिया और नौ दिनों तक उसे खाना तक नहीं दिया। भूख-प्यास से तड़पती महिला गेट के नीचे से हाथ निकालकर लोगों से रोटी-पानी की गुहार लगाती रही।
गांव के लोगों ने बताया कि महिला के पति की सड़क दुर्घटना में पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपनी सास से अलग रहती है। उसका 17 वर्षीय बेटा आए दिन घर आता है, शराब पीता है और अपनी ही मां के साथ मारपीट करता है। महिला की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी। आखिरकार पड़ोसियों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
तितरम पुलिस मौके पर पहुंची और गेट का ताला तोड़कर महिला को रेस्क्यू किया। उस समय महिला इतनी कमजोर हो चुकी थी कि बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महिला नैना देवी ने कांपती आवाज में बताया, “मुझे बेटा बंद करके गया है। न रोटी दी, न पानी, न दवा दिलाई। मुझे बचा लो। बेटा रात को आता है, दोस्तों के साथ शराब पीकर आता है और डंडे से पीटता है। नौ दिन से खाना नहीं दिया है।”
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बेटा गेट पर ताला लगाकर चला जाता था और अगर कोई महिला को खाना देने की कोशिश करता तो उनसे गाली-गलौज करता। पुलिस ने फिलहाल महिला को सुरक्षित किया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी बेटे को सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और महिला के पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है।




