कलायत में कपड़ा दुकान से सूट चोरी मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा 2 महिला आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 22 जुलाई ( Sahil Kasoon The Airnews) कलायत स्थित एक कपड़ा दुकान से सूट चोरी करने के मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई मनोज कुमार की टीम द्वारा करते हुए महिला आरोपी हांसी निवासी सुनीता व कविता को हांसी से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि कलायत निवासी अनिल की शिकायत अनुसार उसकी पत्नी कलायत में कॉस्मेटिक व कपड़े की दुकान चलाती है। 31 मार्च की दोपहर अज्ञात द्वारा उनकी दुकान से करीब 30 सुट चोर कर लिए गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों महिला आरोपी उक्त वारदात को अंजाम देने में शामिल थी। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों महिला आरोपियों से कब्जे से चोरीशुदा सूट बरामद कर लिए गए। दोनो महिला आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दी गई।




