हिसार में पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत: पत्नी की शिकायत पर रात को घर से उठाया, सुबह चौकी में मिली लाश

हिसार(Sahil Kasoon The Airnews) हिसार जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मंगाली गांव के रहने वाले संजय कांटीवाल की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संजय की पत्नी ने देर रात 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी कि उसका पति शराब पीकर झगड़ा कर रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और संजय को हिरासत में लेकर मंगाली पुलिस चौकी ले गई, जहां उसे रातभर हवालात में बंद रखा गया। लेकिन अगली सुबह जब पुलिसकर्मियों ने देखा, तो वह मृत पड़ा था।
घटना की जानकारी मिलते ही हिसार के SP शशांक कुमार सावन खुद चौकी पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
इस घटना के बाद मृतक संजय के परिजनों के साथ-साथ गांव के करीब 50 ग्रामीण भी पुलिस चौकी पहुंच गए। ग्रामीणों ने चौकी में ही आपस में बैठक की, हालांकि अभी तक किसी ने खुलकर पुलिस पर आरोप नहीं लगाया है।
हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास ने पुष्टि की है कि युवक की मौत पुलिस चौकी में हुई है और मामले की जांच जारी है। बताया गया है कि संजय शराब का आदी था और उसी हालत में पुलिस ने उसे पकड़ा था।
संजय के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर हवालात में ऐसी क्या स्थिति बनी कि संजय की मौत हो गई? क्या यह प्राकृतिक मौत है या कस्टोडियल डेथ का मामला?




