छुट्टी पर घर आया CRPF जवान गोली मारकर हत्या का शिकार, 3 दिन पहले बना था पिता

सोनीपत (Sahil Kasoon The Airnews) – हरियाणा के सोनीपत ज़िले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। जवान की पहचान गांव खेड़ी दमकन निवासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ में तैनात था और एक महीने की छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था।
मृतक जवान हाल ही में दूसरी बार पिता बना था, उसकी पत्नी ने तीन दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया है और अभी भी अस्पताल में भर्ती है। रविवार रात कुछ युवकों ने उसे घर से बाहर बुलाया और उस पर गोलियां चला दीं। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और कृष्ण को खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कृष्ण करीब 11 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी। उसके दो बेटे हैं—एक छह साल का और दूसरा तीन दिन पहले जन्मा।
पुलिस जांच में सामने आया है कि 22 जुलाई को जवान कृष्ण हरिद्वार से कांवड़ लाने गया था। वहां गांव के ही कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया था, जिसे हत्या की वजह माना जा रहा है।
रविवार रात लगभग 1 बजे कुछ युवक उसे घर से बाहर बुलाकर ले गए और उस पर कई गोलियां दाग दीं। वारदात के तुरंत बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
जवान के पिता बलवान की शिकायत पर पुलिस ने गांव के अजय, निशांत और आनंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं और चार पुलिस टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।
जवान की पत्नी फिलहाल खानपुर कलां के महिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। रविवार को कृष्ण पूरा दिन उसके पास रहा और परिवार के कहने पर रात में घर लौटा था। उसी रात उस पर हमला हो गया।
शव को कब्जे में लेकर खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए हैं और जांच जारी है।
सीआरपीएफ जवान कृष्ण की मौत से परिवार में मातम पसरा है। पिता बलवान, जो खुद बेटे के अंतिम समय तक साथ थे, अब बेटे की हत्या के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।




