भाजपा नेता के बेटे की हत्या करने वाला कुख्यात बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: जींद पुलिस ने गोली लगने के बाद दबोचा, दो माह पहले ही जेल से आया था बाहर

जींद, Sahil Kasoon The Airnews: सफीदों में भाजपा नेता के बेटे और निजी अस्पताल संचालक विकास शर्मा की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रदीप उर्फ नन्हा को पुलिस ने नरवाना के पास रेलवे पुल के समीप घेर लिया था। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में आरोपी की टांग में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
24 जुलाई की रात सफीदों में विकास शर्मा अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से अपने साथी डॉ. अनिल और साढ़ू यशपाल के साथ जा रहे थे। रास्ते में रामपुरा रोड पर प्रदीप की गाड़ी रास्ता रोके खड़ी थी। विकास ने गाड़ी हटाने को कहा, जिससे नाराज होकर प्रदीप ने चाकू से सीधा विकास के सीने में वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी फरार हो गया।
आरोपी प्रदीप उर्फ नन्हा, करनाल जिले के असंध के जयसिंहपुरा गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, रंगदारी और लूट जैसे 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में एक हत्या के केस में जेल से जमानत पर छूटा था।
जींद सीआईए इंचार्ज अनूप को सूचना मिली कि आरोपी नरवाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। टीम ने रेलवे पुल के पास घेराबंदी कर ली। फायरिंग के बाद आरोपी की टांग में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 32 बोर की एक पिस्टल बरामद की गई।
इस हाई-प्रोफाइल हत्या के बाद सीएम नायब सैनी, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा और सफीदों विधायक रामकुमार गौतम ने पुलिस को 48 घंटे में आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए थे। अब इस गिरफ्तारी को प्रशासन की बड़ी सफलता माना जा रहा है।




