हिसार एयरपोर्ट का कटेगा बिजली कनेक्शन: लाखों का बकाया, सरकार और विभागों की लापरवाही उजागर

हिसार | Sahil Kasoon The Airnews – हरियाणा के एकमात्र महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर बड़ा प्रशासनिक लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां बिजली बिल न चुकाने के कारण एयरपोर्ट का कनेक्शन कभी भी कट सकता है। बिजली निगम ने हिसार एयरपोर्ट को बड़े डिफाल्टरों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है। एयरपोर्ट पर 94.43 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है, जिसे शुरुआत से लेकर आज तक नहीं भरा गया।
14 अप्रैल 2025 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार से अयोध्या फ्लाइट का उद्घाटन किया, तब भी एयरपोर्ट पर 4 महीने का बिल बकाया था। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा 9 जून को शुरू की गई हिसार-चंडीगढ़ फ्लाइट सेवा के समय भी बिजली बिल जमा नहीं हुआ।
बिजली निगम के SDO मुकेश रोहिल्ला के अनुसार एयरपोर्ट को बार-बार रिमाइंडर भेजे गए, लेकिन अथॉरिटी का कहना है कि यह सरकार और सिविल एविएशन विभाग की जिम्मेदारी है। एयरपोर्ट के लिए 33KV का विशेष बिजलीघर बनाया गया है और करीब 2000 किलोवॉट का लोड है।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के अधीन पब्लिक हेल्थ विभाग पर भी 64 लाख रुपये का बकाया है। विभाग के 13 बिजली कनेक्शन ऐसे हैं जिनका बिल जमा नहीं हुआ।
-
मार्च 2025 में DGCA ने हिसार एयरपोर्ट को 6 महीने के लिए लाइसेंस जारी किया था, जो अक्टूबर में समाप्त हो जाएगा।
-
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लाइसेंस रिन्यूअल की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
-
यदि समय पर लाइसेंस न मिला, तो अक्टूबर से फ्लाइट संचालन बंद हो सकता है।
-
एलायंस एयर ने अक्टूबर के बाद से बुकिंग बंद कर दी है।
-
फिलहाल हिसार से अयोध्या, दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइटें चल रही हैं।
-
जयपुर, देहरादून, जम्मू और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना थी।
-
लेकिन विमानों की कमी और लाइसेंस की स्थिति के चलते जयपुर सेवा में देरी हो रही है।
DGCA ने स्पष्ट कर दिया है कि अब हिसार एयरपोर्ट में VIP को भी टिकट लेकर ही प्रवेश करना होगा ताकि सभी यात्रियों का रिकॉर्ड डिजिटल तरीके से मेंटेन हो सके।




