हरियाणा में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर भीम ढेर: यमुनानगर में कारोबारियों पर फायरिंग के बाद मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती
यमुनानगर : Sahil Kasoon The Airnews – हरियाणा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यमुनानगर जिले में बुधवार तड़के रटौली-सुढैल रोड पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर भीम को मार गिराया। पुलिस के अनुसार भीम नोनी राणा गैंग का सक्रिय सदस्य था, जो यमुनानगर और आसपास के इलाकों में हत्या, फिरौती, अवैध हथियारों और शराब के धंधे में लिप्त था।
बदमाश पर ₹20,000 का इनाम था और वह पिछले दिनों दो कारोबारियों के घर पर फायरिंग की वारदात में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी थीं।
सूचना मिली थी कि भीम किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। पुलिस ने जब उसे रटौली रोड पर घेर लिया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पहले से बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर तैयार थी। जवाबी फायरिंग में बदमाश मारा गया। करीब 15 राउंड फायरिंग पुलिस की ओर से और 8 से 9 राउंड बदमाश की ओर से हुई। गोली एक पुलिसकर्मी की जैकेट पर भी लगी, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।
भीम मूलतः अयोध्या का रहने वाला था, लेकिन फिलहाल आजाद नगर, यमुनानगर में रह रहा था। 14 जुलाई को उसने अपने साथी अमन के साथ प्लाईवुड कारोबारी गुरदीप सिंह और रविंद्र पाल सिंह के घर पर फायरिंग की थी। इसके बाद 22 जुलाई को अमन को अंबाला में एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया गया था। तभी से भीम फरार चल रहा था।
मुठभेड़ के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके से हथियार, कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है। एसपी कमलदीप गोयल खुद मौके पर पहुंचे और जांच की निगरानी की।





