गुरुग्राम में दिल्ली के फाइनेंसर की हत्या: बीच रोड पर ताबड़तोड़ गोलियां, हरियाणवी सिंगर से नाम जुड़ने पर फाजिलपुरिया बोले- मैं नहीं जानता

हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार देर रात एक चौंकाने वाली वारदात में दिल्ली के एक फाइनेंसर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सेक्टर 77 के SPR रोड पर स्थित पाम हिल्स सोसाइटी के सामने हुई, जहाँ हमलावरों ने एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं।
मृतक की पहचान और मामला
मृतक की पहचान दिल्ली के नांगलोई निवासी रोहित शौकीन (40 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रोहित हरियाणवी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया का फाइनेंसर बताया जा रहा है। हालांकि, फाजिलपुरिया ने इससे साफ इनकार किया है। उनका कहना है:
“इस मर्डर को मेरे एंगल से फिलहाल न जोड़ा जाए। रोहित शौकीन मेरा फाइनेंसर नहीं है। मेरा इससे कोई भी लेना देना नहीं है। मैं इसको जानता भी नहीं हूं।”
हत्या के पीछे की संभावित वजह
पुलिस को शक है कि यह हत्या प्रॉपर्टी को लेकर किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है।

गैंगवार से कनेक्शन?
सूत्रों के मुताबिक, रोहित शौकीन का नाम हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया से जुड़ा था और वह उनके लिए फाइनेंस का काम करता था। हत्या वाली जगह से कुछ दूरी पर फाजिलपुरिया का घर भी है।
गौरतलब है कि पिछले महीने फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग हुई थी। उस समय एक कथित पोस्ट वायरल हुई थी जिसमें उन्हें 5 करोड़ रुपए लौटाने की धमकी दी गई थी। इस पोस्ट में दीपक नांदल का नाम सामने आया था, जो हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा हुआ है और विदेश से गैंग चला रहा है।
एक और नाम सुनील सरधानिया का सामने आया है, जिसने कथित तौर पर पोस्ट में कहा था कि यदि पैसे नहीं लौटाए गए तो फाजिलपुरिया के करीबियों को निशाना बनाया जाएगा।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल इस मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणवी सिंगर से जुड़ाव की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के बयान
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर Zomato या Blinkit जैसी डिलीवरी कंपनी की टी-शर्ट पहने हुए थे ताकि वे पहचान से बच सकें। गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर दहशत फैल गई।
घटनास्थल और सबूत
घटना रात करीब 9 बजे हुई। घटनास्थल पर गोलियों के कई खोखे बरामद हुए हैं और पुलिस ने रोहित को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस देर रात तक FSL टीम के साथ घटनास्थल से सबूत जुटाती रही और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
मानेसर ACP का बयान
मानेसर के ACP वीरेंद्र सैनी ने बताया कि पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हुई हैं और हर एंगल से जांच की जा रही है।
रोहित की पृष्ठभूमि की भी जांच
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या रोहित की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि थी या किसी से दुश्मनी।
नोट: पुलिस अभी किसी भी एंगल की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। मामले की जांच जारी है।





