कुरुक्षेत्र पुलिस पर गंभीर आरोप: हिरासत में युवक के प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने का आरोप, दलित परिवार का आरोप – इलाज जारी
कुरुक्षेत्र, 5 अगस्त (Sahil Kasoon The Airnews) – हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के इस्माइलाबाद थाना क्षेत्र से मानवाधिकारों को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस हिरासत में एक दलित युवक के साथ न केवल बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि उसे निर्वस्त्र कर उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा भी डाला गया। घटना को लेकर पीड़ित की पत्नी ने 3 पुलिसकर्मियों और एक पड़ोसी पर संगीन आरोप लगाते हुए SP से शिकायत की है।
30 जुलाई की रात गांव में हुए मामूली विवाद के बाद डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने युवक को घसीटते हुए थाने ले जाने के बजाय सड़क पर गिरा दिया और फिर थाने में ले जाकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया।
पीड़ित की पत्नी के अनुसार—”पुलिस ने मेरे पति को निर्वस्त्र कर हाथ-पैर बांध दिए और डंडे तथा पट्टों से बुरी तरह पीटा। एक पुलिसकर्मी ने उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। अत्यधिक खून बहने के कारण वह बेहोश हो गया।”
शिकायत के मुताबिक, घायल युवक को पिहोवा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल के दौरान मुंह खोलने पर उसे नहर में डुबोकर मारने की धमकी दी गई। बाद में थाने वापस लाकर फिर से मारपीट की गई और खाली कागजों पर जबरन साइन करवाए गए।
पीड़ित ने 3 अगस्त को निजी अस्पताल में मेडिकल कराया, जिसमें हाथ टूटने और प्राइवेट पार्ट में चोट की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने पहले मेडिकल करने से इनकार किया था, लेकिन एफिडेविट देने के बाद इलाज शुरू हुआ।

इस्माइलाबाद थाना SHO राजेश कुमार ने घटना से साफ इनकार करते हुए कहा—
“30 जुलाई को युवक को हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। अगले दिन उसे परिजनों को सौंप दिया गया था। प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। पुलिस ऐसा क्यों ही करेगी?”
SHO ने कहा कि घटना के 5 दिन बाद 4 अगस्त को शिकायत मिली है, जबकि मेडिकल 3 अगस्त को हुआ। इस दौरान युवक को चोट कैसे लगी, यह जांच का विषय है। पुलिस जांच करेगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।





