करनाल में पिटबुल ने 12 साल के बच्चे को नोचा: सिर-पैर की चमड़ी उधेड़ी, हड्डियां दिखीं; 3 और लोगों पर झपटा, युवक का प्राइवेट पार्ट भी काटा

करनाल (Sahil Kasoon The Airnews) नीलोखेड़ी कस्बे में एक भयानक घटना सामने आई है। वार्ड-8 में खुले छोड़े गए पिटबुल डॉग ने मंगलवार देर शाम 12 वर्षीय अनमोल नाम के बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चे के सिर और टांगों पर इस कदर वार किए गए कि उसकी हड्डियां तक दिखने लगीं।
कुत्ते का कहर यहीं नहीं थमा। गली में गुजर रहे तीन अन्य लोगों को भी उसने घायल किया। एक बाइक सवार युवक के प्राइवेट पार्ट को भी उसने बुरी तरह काट दिया, जिससे वह जीवन भर के लिए अपंग हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह ईंट-पत्थर मारकर कुत्ते को भगाया। घायल अनमोल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो निजी अस्पतालों ने भर्ती नहीं किया। अंत में उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद से पूरे वार्ड-8 में दहशत का माहौल है। लोग अपने बच्चों को बाहर नहीं निकलने दे रहे। मोहल्लेवासियों का कहना है कि कुत्ते का मालिक राजू पहले भी इस खतरनाक जानवर को खुला छोड़ता रहा है। अब लोगों ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अनमोल के पिता साजन ने बताया कि जब उन्होंने राजू से बात की तो वह बार-बार बयान बदलता रहा। अब उन्होंने नीलोखेड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
नीलोखेड़ी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि शिकायत पर माम




