जिला पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान,गलत लेन व नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई

कैथल, 08 अगस्त (Sahil Kasoon The Airnews) पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे हरियाणा के आदेशानुसार, एसपी आस्था मोदी के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सड़क हादसों की रोकथाम के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ट्रैफिक एस एच ओ इंस्पेक्टर नरेश कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस द्वारा गलत लेन में वाहन चलाने वाले तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान शुक्रवार को गलत लेन में वाहन चलाने के 4 मामलों में अभियोग दर्ज किए गए, वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2 वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस ने मौके पर उपस्थित अन्य वाहन चालकों को भी यातायात नियमों की पालना करने, सुरक्षित गति से वाहन चलाने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर ऐसे विशेष अभियान लगातार चलाए जाएंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ आमजन को यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नियमों की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सड़क पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके




