जींद में पुलिसकर्मियों पर नाबालिग से मारपीट का आरोप, मां ने दी सीएम विंडो पर शिकायत
जींद |(Sahil Kasoon The Airnews) अलेवा थाना के दो पुलिसकर्मियों पर नाबालिग से मारपीट और टॉर्चर के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित की मां ने सीएम विंडो और बाल संरक्षण अधिकारी को शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि उसके 17 वर्षीय बेटे को थाने में जमीन पर लिटाकर पुलिसकर्मी उसकी पीठ पर खड़े हो गए और तलवों पर डंडे बरसाए।
अलेवा क्षेत्र के गांव बिघाना निवासी सुमन के दो बेटे साहिल (17) और मयंक (15) असंध के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। 31 जुलाई को मयंक के साथ गांव दुड़ाना निवासी हरगुन और चीमा ने मारपीट की थी, जिसे बाद में आपसी समझौते से सुलझा लिया गया।
सुमन के अनुसार, 3 अगस्त को हरगुन और चीमा ने साहिल को फोन कर गांव के मोड़ पर बुलाया। मना करने पर उन्होंने मयंक को जान से मारने की धमकी दी। साहिल मौके पर पहुंचा तो 8–10 युवकों ने उस पर हमला कर दिया। बाद में आरोपियों के परिजनों ने साहिल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सुमन का आरोप है कि 4 अगस्त को अलेवा थाने में एएसआई मुकेश ने उसे और साहिल को गंदी गालियां दीं और पूछताछ के नाम पर साहिल को अलग कमरे में बुलाकर दबाव बनाया।
5 अगस्त को फिर से थाने बुलाए जाने पर साहिल को जमीन पर लिटाकर एक पुलिसकर्मी उसकी पीठ पर बैठ गया और तलवों पर 8–10 डंडे मारे गए। इसके अलावा, उसे दंड-बैठक लगवाकर चक्कर कटवाए गए।
मां ने बताया कि बेटे की हालत बिगड़ने पर उसे जींद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला ने आरोपित एएसआई और एक अन्य कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अलेवा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि महिला की शिकायत की उन्हें जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।





