हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर भीषण हादसा: रोडवेज बस और कार में टक्कर, 3 घायल

हिसार (Sahil Kasoon The Airnews) राजस्थान के भादरा तहसील के गांव मुझाना में शुक्रवार सुबह हरियाणा रोडवेज बस और वैगनआर कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस हनुमानगढ़ जिले के भादरा से हिसार की ओर आ रही थी। सुबह करीब पौने 7 बजे वैगनआर कार का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के शीशे टूटकर अंदर बैठे लोगों के शरीर में घुस गए।
रोडवेज बस ड्राइवर जोगिंद्र सिंह के अनुसार, हादसे के समय कार तेज रफ्तार में थी और उसमें बैठे लोग नशे में दिखाई दे रहे थे। कार से तीन शराब की बोतलें मिलीं, जिनमें से दो खाली और एक भरी हुई थी।
राजस्थान पुलिस हेड कॉन्स्टेबल रमेश कुमार ने बताया कि हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है। कार से एक मोबाइल और लैपटॉप बरामद कर कब्जे में लिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।




