जींद में पुलिस की गाड़ी पर हमला: लाठी मारकर शीशा तोड़ा, सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज

जींद (Sahil Kasoon The Airnews) में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल-112 की पुलिस गाड़ी पर एक युवक ने हमला कर दिया और लाठी मारकर उसका शीशा तोड़ दिया। सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में ईएचसी मुकेश ने बताया कि वह डायल 112 की गाड़ी (ERV 361) पर तैनात हैं, उनके साथ ड्राइवर एसपीओ राजेश कुमार और होमगार्ड जवान अमित भी थे। 13 अगस्त की रात कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि शाहपुर गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग कर झगड़ा शांत कराया।
इसी दौरान, एक घायल व्यक्ति के कपड़ों पर खून लगा था। उसी व्यक्ति ने अचानक लाठी से पुलिस गाड़ी पर हमला कर शीशा तोड़ दिया। एम्बुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए भेजा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप उर्फ माटा बताया।
पुलिस ने आरोपी संदीप के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।




