loader image
Saturday, November 8, 2025

भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की हत्या का मामला तूल पकड़ गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज़ CM नायब सिंह सैनी ने कड़ा एक्शन लिया है।

मनीषा के परिवार के लोग ढिगावा में प्रदर्शन कर रहे हैं।

भिवानी (Sahil Kasoon The Airnews)  भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की हत्या का मामला तूल पकड़ गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज़ CM नायब सिंह सैनी ने कड़ा एक्शन लिया है।

SP मनबीर सिंह का तबादला कर उनकी जगह 2014 बैच के IPS सुमित कुमार को नया SP बनाया गया।
लोहारू SHO अशोक, महिला ASI शकुंतला, ERV टीम के ASI अनूप, कॉन्स्टेबल पवन और SPO धर्मेंद्र को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई।

मनीषा के पिता संजय ने बताया कि बेटी की गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की। थाने में उन्हें कहा गया कि “लड़की भाग गई है, दो दिन में लौट आएगी।”

लेडी टीचर के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार और ग्रामीणों ने दिल्ली-पिलाना रोड जाम कर दिया है।

ग्रामीण और परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर दिल्ली-पिलानी रोड जाम कर धरने पर बैठ गए। व्यापार मंडल ने भी समर्थन में दुकानें बंद रखीं।

  • 11 अगस्त: मनीषा नर्सिंग कॉलेज जाने के बाद लापता।

  • 13 अगस्त: सिंघानी गांव के खेत में उसका शव मिला, गला रेता हुआ था।

  • 13-14 अगस्त: परिजनों ने शव लेने से इनकार किया और धरना शुरू किया।

  • 14 अगस्त: CM सैनी ने अधिकारियों पर एक्शन लिया।

CM नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा:
“प्रदेश में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। चाहे कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, अपराध करेगा तो मिट्टी में मिला दिया जाएगा।”

क्या सरकार का यह एक्शन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में मदद करेगा?
क्या हरियाणा पुलिस भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोक पाएगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!