Internet Shut Down: हरियाणा के इन 2 जिलों में इंटरनेट को बंद, इस वजह से लिया गया ये फैसला

हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। भिवानी और चरखी दादरी जिलों में 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश जारी किया गया है। माना जा रहा है कि यह निर्णय मनीषा हत्याकांड मामले को लेकर लिया गया है।
हरियाणा सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दोनों जिलों में तनाव, अशांति, उपद्रव और सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने की आशंका है। साथ ही जन-शांति और कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा भी जताया गया है।
सरकार का कहना है कि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एसएमएस और डोंगल सेवाओं का दुरुपयोग करके भड़काऊ सामग्री व अफवाहें फैलाई जा सकती हैं। इससे सार्वजनिक सुविधाओं में बाधा, सार्वजनिक संसाधनों को नुकसान और जन-शांति पर असर पड़ सकता है। इसी कारण एहतियातन इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है।
#manishahatyakand, #manishamurdercase, #bhiwaniinternetban, #dadriinternetsuspension, #haryanainternetshutdown, #manishacase, #justiceformanisha, #haryanagovernment, #bhiwanidadrinews, #theairnews, #theairnewsharyana




