पानीपत में दंपती को सड़क पर घसीटकर पीटा, सोने की अंगूठी भी छीनी

पानीपत ( Sahil Kasoon The Airnews) पानीपत जिले के रिसालू गांव में घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को लेकर दंपती से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि पहले से दंपती और आरोपियों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जो कि कोर्ट में विचाराधीन है।
दंपती मनीषा और उनके पति जगमोहन ने पुलिस को बताया कि 17 अगस्त की सुबह घर पर थे। तभी कुछ युवक उनके घर आए और गालियां देने लगे। जब दंपती ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने दोनों को पकड़कर गली में फेंक दिया। इसके बाद अमन, गौरव, संतराम, बिमला और पुष्पेंद्र ने लात-मुक्कों और डंडों से दोनों को पीटा।
मारपीट की पूरी घटना पड़ोस के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। आरोपियों ने मनीषा की सोने की अंगूठी भी जबरदस्ती छीन ली।
मनीषा ने बताया कि उनके पति जगमोहन जमीन के अकेले वारिस हैं। उनके पति के चाचा और ताऊ उनके बच्चों सहित जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। आरोपियों ने बच्चों को उठाकर मारने और मनीषा के साथ दुर्व्यवहार की धमकी दी।
थाना सैक्टर 29 पुलिस ने शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




