गुरुग्राम में STF का एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग के 2 शूटर घायल
गुरुग्राम | ( Sahil Kasoon The Airnews) गुरुग्राम के सेक्टर-10 इलाके में बहादुरगढ़ STF और कुख्यात रोहित गोदारा गैंग के शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में बदमाश नितिन और यशपाल घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है और उन्हें सिविल अस्पताल गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों शूटर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा के लिए काम करते हैं। ये आरोपी रेवाड़ी के औलांत गांव के रहने वाले हैं और इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर फायरिंग केस से जुड़े बताए जा रहे हैं।
STF को सूचना मिली थी कि गैंग के बदमाश गुरुग्राम में छिपे हुए हैं। देर रात पुलिस ने घेराबंदी की तो शूटरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को पैरों में गोली लगी। STF ने इन्हें जिंदा पकड़ने के लिए पैरों को ही निशाना बनाया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों से दो अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं। STF अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद गैंग की अन्य गतिविधियों का खुलासा होगा।
दोनों आरोपियों को फिलहाल सिविल अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती किया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। डॉक्टरों ने अभी उनके बयान लेने से मना किया है। जैसे ही स्वास्थ्य में सुधार होगा, पुलिस पूछताछ करेगी।
पुलिस के अनुसार, नितिन और यशपाल के खिलाफ हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। हाल ही में रेवाड़ी में हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को भी गोली लगी थी। वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है।





