loader image
Saturday, November 8, 2025

कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेशी

 

विधायक जस्सी पेटवाड़ को धमकाने वाला मोहित पुलिस की गिरफ्त में।

हिसार जिले के नारनौंद हलके से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सीआईए स्टाफ हांसी ने शुक्रवार देर रात पलवल जिले के मांदकोल निवासी मोहित दुर्गा को गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से पुलिस को लोकेशन बदलकर चकमा दे रहा था।

मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि धमकी देने के लिए जिस फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल किया गया, उसमें एक्टिवेशन के लिए इस्तेमाल की गई सिम उत्तम उर्फ कृष्ण के नाम पर निकली। उसे गिरफ्तार कर बेल पर छोड़ दिया गया, जिसके बाद मुख्य आरोपी मोहित की तलाश तेज हो गई और शुक्रवार रात उसे दबोच लिया गया।

13 अगस्त को विधायक जस्सी पेटवाड़ को फेसबुक आईडी “मोहित दुर्गा मांदकोल दिग्विजयवादी” से धमकी दी गई थी।

विधायक को फेसबुक पर कमेंट सेशन में जाकर धमकी दी गई थी।

पहली पोस्ट में लिखा गया—
“जस्सी गोली ये न देखे विधायक है या आम आदमी, प्यार की भाषा में समझ जा, क्यों नई उम्र में पंचतत्व में विलीन हो।”

दूसरी पोस्ट में धमकी दी गई—
“जस्सी भाई औकात में रहकर पोस्ट कर, यू ना पता लगेगी गोली कहां से आई कब लग गई।”

इस धमकी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

पुलिस जांच में मोहित दुर्गा का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया।

  • 2015: बल्लबगढ़ थाने में धारा 323, 224, 325, 341, 506 के तहत केस।

  • 2017: कैंप पलवल थाने में धारा 323, 341, 506, 504, आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस।

  • 2018: सदर पलवल थाने में हत्या का मामला दर्ज।

इस विवाद की पृष्ठभूमि उस समय बनी जब जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने विधायक जस्सी पेटवाड़ को “हमारा चेला” कह दिया था। इसके जवाब में जस्सी पेटवाड़ ने साफ किया कि वे कभी जेजेपी या इनसो से जुड़े नहीं रहे, बल्कि इनेलो में प्रदेश युवा अध्यक्ष रहे हैं। इसी बयानबाजी के बीच सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट डाली गई, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!