सोनीपत में फैमिली ID में पूरे परिवार को मृत दिखाया: जाली मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाए, सवा साल से फरार बेटा गिरफ्तार

सोनीपत ( Sahil Kasoon The Airnews) सोनीपत जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने ही परिवार को फैमिली आईडी में जाली मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर मृत घोषित कर दिया। आरोपी की पहचान गांव नाथुपर निवासी नवीन के रूप में हुई है। थाना कुण्डली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
6 जून 2024 को एक महिला ने थाना कुण्डली में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उसका छोटा बेटा नवीन गलत संगत में रहने लगा था। 24 सितंबर 2023 को जब वह गांव के एक CSC सेंटर पर फैमिली आईडी का प्रिंट निकलवाने गई तो उसे पता चला कि उसे सिस्टम में मृत घोषित कर दिया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि नवीन ने न केवल अपनी मां, बल्कि बड़े भाई सतपाल और पत्नी ज्योति को भी फैमिली आईडी में जाली मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड करवाकर मृत दिखा दिया था। इतना ही नहीं, उसने इन प्रमाण पत्रों को गलत तरीके से वेरिफाई भी करवा दिया।
हालांकि पुलिस अभी तक इसके पीछे की असली वजह का खुलासा नहीं कर पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि आरोपी ने यह सब संपत्ति या अन्य लाभ हासिल करने के मकसद से किया होगा।
थाना कुण्डली की टीम ने ASI युद्धवीर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी नवीन को गिरफ्तार किया। पुलिस अब इस बात की गहन जांच कर रही है कि इस पूरे षड्यंत्र में और कौन लोग शामिल रहे हैं।




