loader image
Saturday, November 8, 2025

कुरुक्षेत्र में बड़ा हादसा: ओवरटेक करते समय पलटी रोडवेज बस, 10 यात्री घायल

भिवानी से पंचकूला जा रही रोडवेज की बस नेशनल हाईवे 152 पर पलटी।

कुरुक्षेत्र (Sahil Kasoon The Airnews) रविवार रात हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-152 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। पंचकूला डिपो की रोडवेज बस यात्रियों से भरी हुई थी और ठोल गांव के पास अचानक बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे। इस हादसे में अंबाला के एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 10 लोग घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, बस जींद से पंचकूला लौट रही थी। रात करीब साढ़े 8 बजे इनोवा को ओवरटेक करने के प्रयास में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खेतों में उतरते ही पलट गया।

घायलों को तुरंत अंबाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में बरवाला निवासी जोगिंद्रो (60), ममता (35), हिमांशु (13), लालडू (पंजाब) की गुलजारो देवी (50), पंचकूला के नरेश (48), कुरुक्षेत्र निवासी मनोज खुराना (44), और 10 वर्षीय शिवांश शामिल हैं।

हादसे के बाद बस में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। यात्री शीशे तोड़कर बाहर निकले और कुछ को आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को दूसरी बस में अंबाला भिजवाया।

थाना इस्माइलाबाद के SHO राजेश कुमार ने बताया कि हादसा ओवरटेक के दौरान हुआ। गंभीर चोटें किसी को नहीं आईं और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!