एंटी नारकोटिक सेल द्वारा गांव गुलियाना से 2 नशा तस्कर काबू, 230 ग्राम चरस बरामद,

कैथल, 02 सितंबर – कैथल जिला को नशा मुक्त करने की मुहिम दौरान एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा गांव गुलियाना से 2 नशा तस्करों को काबू कर लिया गया, जिनके कब्जे से 230 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एसआई राजबीर सिंह की अगुवाई में एसआई बलराज सिंह की टीम सोमवार को शाम के समय गश्त दौरान गांव गुलियाना बस अड्डा पर मौजूद थी, जहां पर पुलिस पार्टी को गुप्त सूत्रों से खुफिया सूचना मिली कि जिला जींद के गांव संडील निवासी अश्वनी व विकास उर्फ आशु मादक पदार्थ चरस/सुल्फा बेचने का काम करता है, जो अभी कुछ समय बाद गांव गुलियाना से होते हुए गांव ढांडा खेड़ी की तरफ जाएंगे जिनको इसी रास्ते पर नाकाबंदी करके मादक पदार्थ सुल्फा सहित काबु किया जा सकता है। जो सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए गांव गुलियाना में नाकाबंदी करके बाइक पर सवार आए संदिग्ध गांव संडील निवासी अश्वनी व विकास उर्फ आशु को काबु कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार राजौंद सुरेश कुमार के समक्ष ली गई तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे से 230 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना राजोद में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई राजेश कुमार द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।




