गुहला उपमंडल के सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, आंगनबाड़ी, खेल स्टेडियम चार सितंबर को रहेंगे बंद -डीसी प्रीति ने जनहित में जारी किए आदेश

कैथल, 3 सितंबर। डीसी प्रीति ने जिले में लगातार हो रही भारी बारिश व घग्गर के जल स्तर के दृष्टिगत चार सितंबर को गुहला उपमंडल के सभी स्कूल, कालेज, आईटीआई, आंगनबाड़ी, खेल स्टेडियम व नर्सरी बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनहित में लिया गया है। हालांकि जिले में स्थिति नियंत्रण में है।
इसके अलावा उन्होंने नागरिकों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। अपने मवेशियों और अन्य जानवरों को घर के अंदर ही रखें। भारी बारिश की इस अवधि के दौरान अनावश्यक आवाजाही से बचें। उन्होंने आमजन को निर्देशित किया है कि वे जलभराव/बाढ़ वाले क्षेत्रों के खेतों की ओर न जाएं। आदेशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी निर्देश तक प्रभावी रहेगा।




