हरियाणा बाढ़ हालात: CM नायब सैनी ने विधायकों-प्रत्याशियों को फील्ड में भेजा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बुलाई बैठक | The Airnews

हरियाणा में लगातार हो रही भारी बारिश और नदियों के उफान के कारण करीब 10 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। स्थिति का जायजा लेने और लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सभी विधायकों और हारे हुए प्रत्याशियों को फील्ड में उतार दिया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार वीरवार को विधायक और प्रत्याशी एसडीएम कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण करेंगे।
हालात की गंभीरता को देखते हुए सीएम नायब सैनी ने अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि जनप्रतिनिधि जनता के बीच रहें और जहां गंभीर समस्या है, उसे सीधे उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि तुरंत समाधान की योजना बनाई जा सके।
विधायक और प्रत्याशियों की फील्ड में मौजूदगी से अधिकारियों पर जवाबदेही भी बढ़ जाएगी। कोई भी अधिकारी गलत रिपोर्ट नहीं दे सकेगा और जनता की समस्याओं का जल्द समाधान करना होगा।

प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि बाढ़ की स्थिति और उसके नियंत्रण को लेकर रोहतक मंगल कमल कार्यालय में 5 सितंबर को बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी जिलाध्यक्ष और मोर्चा पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक के दौरान कार्यशाला भी होगी, जिसमें बाढ़ प्रबंधन और राहत कार्यों की रूपरेखा तय की जाएगी।




