loader image
Saturday, November 8, 2025

जींद में गड्ढों में फंसा राख से भरा ट्रक:ड्राइवर को भी आई चोटें, बारिश के बाद भरा था पानी, नहीं दिखा गड्‌ढा

दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर गड्ढे में फंस ट्रक। - Dainik Bhaskar

दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर गड्ढे में फंस ट्रक।

जींद में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर बारिश के बाद हुए गड्ढों में राख से भरा ट्रक फंस गया। गहरे गड्ढे में नीचे से ट्रक का सारा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। नाला की तरफ टेढ़ा होने के कारण ड्राइवर को भी चोट आई है।

पानीपत के ट्रक मालिक रिषीपाल एडवोकेट के अनुसार, उसका राख से भरा ट्रक तलवंडी से पानीपत आ रहा था। तड़के साढ़े 4 बजे उसे ड्राइवर से सूचना मिली कि उचाना में थाने के पास दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर भरे बरसाती पानी के कारण गहरे गड्ढे का पता नहीं लग पाया और ट्रक गड्ढे में गिरने से जा फंसा और ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया।

सड़क के साइड में नाले में फंसा ट्रक व सड़क पर भरा पानी

इससे ट्रक का नीचे का हिस्सा टूट गया और ड्राइवर को भी चोट आई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सड़क पर दो-दो फीट तक के गहरे गड्ढे हैं। बारिश के पानी में ये गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे लगातार वाहन हादसे के शिकार हो रहे हैं। इस हादसे में ट्रक और उसमें लदे सामान को मिलाकर लाखों का नुकसान हो गया।

हादसे के बाद से वाहन ड्राइवर इस स्थान पर बेहद धीमी गति से गुजर रहे हैं। इससे उचाना थाने के पास बार-बार लंबा जाम लग रहा है। हाईवे पर जल भराव की समस्या गंभीर बनी हुई है, जिससे सड़क की स्थिति और खराब हो रही है। हालांकि विधायक देवेंद्र अत्री भी यहां दो दिन पहले दौरा कर चुके हैं और संबंधित अधिकारियों को पानी निकालने के आदेश दे चुके हैं।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!