कुरुक्षेत्र में CIA और बदमाशों में मुठभेड़:दोनों की टांग में लगी गोली; LNJP अस्पताल में भर्ती, यूपी के रहने वाले
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में CIA और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इस एनकाउंटर में दोनों बदमाशों के पांव में गाेली लगी। पुलिस टीम ने दोनों को काबू कर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। यहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घायल बदमाशों की पहचान मिथुन (28) निवासी हस्तिनापुर जिला मेरठ और रोहित (24) निवासी बागपत यूपी के रूप में हुई है। रात करीब साढ़े 8 बजे कीर्ति नगर से बिशनगढ़ की तरफ जाने वाली सड़क पर CIA-1 और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।
सीआईए-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि शहर में बिना नंबर की ब्लैक बाइक पर 2 सस्पेक्टेड घूम रहे हैं। उनके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार है और वे किसी वारदात की फिराक में आए हैं। वे बिशनगढ़ रोड की तरफ घूम रहे हैं।
पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और रोकने की कोशिश की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर 2 राउंड फायरिंग की। इस पर उनकी टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उन टांगों में गोली लगी। टीम ने उनको काबू करके अस्पताल में भर्ती करवाया।

2 पिस्टल/कट्टे और बाइक बरामद
सीआईए-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके कब्जे से 2 देसी कट्टे/पिस्टल (315) और 4 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उनकी बाइक को भी कब्जे में लिया है। अभी उनसे पूछताछ बाकी है। पूछताछ के बाद स्पष्ट होगा कि आरोपी किसी गैंग से संबंध रखते हैं और किस वारदात के लिए कुरुक्षेत्र आए थे।





