सिरसा में नाबालिग से रेप, झाड़-फूंक के बहाने फंसाया:शादी का झांसा देकर राजस्थान ले गया बाबा; डेरे में धोक लगाने जाती थी लड़की
सिरसा में नाबालिग लड़की से बाबा ने झाड़-फूंक के बहाने रेप किया। नाबालिग लड़की अक्सर गांव के डेरे में धोक लगाने के लिए जाती थी। उसी दौरान बाबा के भेष में युवक ने उसे अपने बातों के जाल में फंसा लिया। उनकी आपस में बातचीत होने लगी और गलत काम किया। इस बीच बाबा नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ राजस्थान में ले गया। वहां पर उसके साथ गलत काम किया। जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने 2 अगस्त को लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की की लोकेशन ट्रेस कर उसे बरामद कर लिया। नाबालिग का मेडिकल करवाया तो उसके साथ रेप होने की पुष्टि हुई। इसके बाद नाबालिग की काउंसलिंग करवाई और बयान दर्ज किए। उसके बाद रानियां थाना पुलिस ने नाबालिग के पिता के बयान के आधार पर रेप एवं पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, आरोपी युवक गांव में बने डेरे में ही बाबा बनकर रहा था। वहां पर वह झाड़-फूंक करने का काम करता था। नाबालिग लड़की भी डेरे में जाती थी। उसी दौरान उसकी नाबालिग से बातचीत होना शुरू हुई। करीब पांच से छह माह से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे। शादी का झांसा देकर वह उसे अपने साथ ले गया था। आईओ एसआई शम्मी का कहना है कि आरोपी सुभाष उर्फ भूतनाथ जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) के पंडितावाली का रहने वाला है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया और बुधवार को जेल में भेज दिया। आरोपी से पूछताछ की ताे उसने अपराध कबूला




