हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस खंभे से टकराई:बच्चों समेत 15 सवारियां घायल; चंडीगढ़ से रोहतक जाते वक्त पानीपत में हादसा
हरियाणा रोडवेज की बस गुरुवार को पानीपत में डाहर टोल प्लाजा के पास बिजली के खंभे से टकरा गई। इसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे 15 यात्री घायल हो गए। घायलों में 2 बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
यात्रियों ने ड्राइवर पर बस तेज गति से चलाने के आरोप लगाए हैं। वहीं ड्राइवर अजीत सिंह ने बताया कि कार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है।
बस में कुल 35 यात्री सवार थे। ये बस चंडीगढ़ से रोहतक जा रही थी। हादसा दोपहर को करीब 1 बजे हुआ।

तेज रफ्तार में थी रोडवेज बस जानकारी के अनुसार, रोहतक डिपो की बस (नंबर HR65GB8436) चंडीगढ़ से रोहतक जा रही थ। जैसे ही बस डाहर टोल प्लाजा पर पहुंची तो ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे बस खंभे से जा टकराई। यात्रियों ने बताया कि बस की गति बहुत अधिक थी और टोल के नजदीक आने पर भी ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की।
टक्कर लगते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। टोल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला, जिन्हें टोल प्लाजा की एंबुलेंस से एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

कुछ लोगों को सिर में चोटें आईं एनसी मेडिकल कॉलेज में सुपरिटेंडेंट वीना संजय ने कहा कि हरियाणा रोडवेज बस का एक्सीडेंट होने के कारण हमारे पास 15 से 20 मरीज आए। एक साथ ज्यादा मरीज आने पर हमारी पूरी टीम इलाज में जुट गई कुछ को सिर में चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। घायलों में 2 बच्चे भी हैं। एक साढ़े 3 साल और दूसरा साल का है।

हादसे में घायल युवक ने कहा कि वह करनाल से झज्जर जा रहा था। गाड़ी वाले की गलती है या बस वाले की, इतना हमें पता नहीं। लेकिन बस डिवाइडर पर चढ़ी थी। वहीं टोल प्लाजा मैनेजर सुभाष चंद्र ने बताया कि बस में 15 लोग घायल मिले थे। कर्मचारियों ने सभी को बस से बाहर निकाला।
इसराना थाने के SHO इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि हादसे में 15 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है। किसी भी यात्री ने कोई कानूनी कार्रवाई करने की बात नहीं कही है।
महिपाल ने कहा कि हादसे का कारण रोडवेज के आगे अचानक एक कार आना रहा है। कार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर पर चढ़कर खंभे में जा टकराई।
घायलों की पहचान नायरा (2 वर्ष), सतवंती, अनु, बेबी वंशिका, शौर्य, महेश, पूनम, अनु, सुशील कुमार, कृष्ण कुमार, सुमित्रा, कमलेश, नेहा, विकास और फूलपति के रूप में हुई है। मामले की सूचना एनसी मेडिकल कॉलेज स्टाफ द्वारा इसराना थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




