loader image
Saturday, November 8, 2025

हिसार में एयर शो, आसमान में धुएं से तिरंगा बनाया:एयरफोर्स की सूर्यकिरण टीम ने दिखाए करतब; हवा में दिल बनाने पर बजी तालियां

हरियाणा के हिसार में रविवार (21 सितंबर) को एयरफोर्स की सूर्यकिरण टीम एयरशो किया। यह एयरशो महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के ऊपर हुआ। इसकी शुरुआत में एयरफोर्स के 9 हॉक टी-1 जहाजों ने आसमान में उड़ान भरी और धुएं से तिरंगा बनाया। इसमें सबसे खास हवा में हार्ट शेप बनाना रहा, जिसे देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।

तीन-तीन, दो-दो के सेट में एक के बाद एक उड़ान भरते हुए विमानों ने आसमान में कई करतब दिखए। यूथ को डेडिकेट करते हुए ‘Y’ फॉर्मेशन भी बनाई। इससे पहले सूर्य किरण एयरोबेटिक्स टीम के 13 पायलट्स ने 150 किमी प्रति घंटे से लेकर 650 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंबाला और सिरसा एयरबेस से उड़ान भरीं। सेना का कहना है कि इस एयर शो का मकसद युवाओं को एयरफोर्स में भर्ती के लिए प्रेरित करना रहा।

इस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर CM नायब सैनी भी मौजूद हैं। उन्होंने भारतीय सेना और वीर जवानों के साहस की सराहना की। कहा कि यह सूर्य किरण एयरोबेटिक शो एकजुट भारत की अवधारणा को ही साकार नहीं करता, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और अटूट देशभक्ति का भी संदेश है।

उधर, एयर शो के खत्म होने के बाद दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। इससे पहले भी जब दर्शक एयर शो देखने पहुंच रहे थे, तब भी जाम लग गया था। पुलिस ने किसी तरह आवाजाही को सुचारु बनाया।

एयर शो से जुड़े PHOTOS…

सूर्यकिरण टीम ने आसमान में नीचे की तरह डाइव लगाते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए।
सूर्यकिरण टीम ने आसमान में नीचे की तरह डाइव लगाते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए।
आसमान में करतब दिखाती सूर्यकिरण की टीम।
आसमान में करतब दिखाती सूर्यकिरण की टीम।
आसमान में उड़ते हुए सूर्यकिरण टीम ने तिरंगा बनाया।
आसमान में उड़ते हुए सूर्यकिरण टीम ने तिरंगा बनाया।
हवा में डाइव कर करतब दिखाती सूर्यकिरण की टीम।
हवा में डाइव कर करतब दिखाती सूर्यकिरण की टीम।
पांच विमानों ने विभिन्न दिशाओं में करतब दिखाए।
पांच विमानों ने विभिन्न दिशाओं में करतब दिखाए।
नौ विमानों ने करीब एक घंटे तक आसमान में उड़ान भरी।
नौ विमानों ने करीब एक घंटे तक आसमान में उड़ान भरी।
एयरशो स्थल पर मौजूद सीएम नायब सैनी और सैन्य अधिकारी।
एयरशो स्थल पर मौजूद सीएम नायब सैनी और सैन्य अधिकारी।
हिसार में एयरशो देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा है।
हिसार में एयरशो देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा है।
एयरशो में पहुंची महिलाओं ने कहा कि उनका अनुभव शानदार रहा।
एयरशो में पहुंची महिलाओं ने कहा कि उनका अनुभव शानदार रहा।
Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!