कैथल में कन्हैया मित्तल के पोस्टर पर पोती कालिख:महाराजा सूरजमल को खान लिखने पर गुस्सा, स्टेडियम पर ताला जड़ा, अंदर रोका सामान
कैथल में जाट समाज की गुस्सा मंगलवार को उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब कैथल में एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पेज पर महाराजा सूरजमल को सूरज खान लिख दिया। समाज के लोगों ने सुबह स्टेडियम के गेट पर ताला जड़कर कार्यक्रम के लिए मंगवाए गए टेंट व अन्य सामान को अंदर ही बंद कर दिया और गायक कन्हैया मित्तल के पोस्टरों पर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी।
गायक के विरुद्ध नारे लगाए
समाज के लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारे लगाए। समाज के लोगों ने जाट शिक्षण संस्थान में इस संबंध में बैठक भी की और मांग की कि कन्हैया मित्तल इस बारे में अपने पेज पर लाइव आकर समाज से माफी मांगे। जगरूप ढुल, महावीर चहल व अन्य लोगों ने कहा कि जाट समाज के अजय सम्राट को मुसलमान कहकर गायक ने उनका अपमान किया है। उन्होंने यह भी कह दिया कि इस मामले को लेकर वे गायक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग करेंगे।

श्याम जागरण में लाइव पेज पर लिखा खान
बता दें कि, कैथल के महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में बीती रात बाबा श्याम का भव्य जागरण का आयोजन हुआ था। इसमें गायक कन्हैया मित्तल के फेसबुक पेज पर महाराजा सूरजमल को सूरज खान लिख कर लाइव प्रसारण चला दिया गया।

गायक को दी चेतावनी
ऐसा लिखने पर जाट समाज के लोगों द्वारा रोष प्रकट किया गया और जाट ग्राउंड के अंदर रखे सामान को ग्राउंड में ही बंद कर ताला लगा दिया। हालांकि बाद में पेज से वीडियो को डिलीट कर दिया गया, जाट समाज ने कन्हैया मित्तल को सीधे तौर पर चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी तो वे कार्रवाई करवाएंगे।




