loader image
Saturday, November 8, 2025

कैथल में एक्सीडेंट में सब इंस्पेक्टर की मौत:ट्रक ने मारी कार को टक्कर, राजौंद थाने में तैनाती, लौट रहे थे वापस

सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार का फोटो - Dainik Bhaskar

सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार का फोटो

कैथल के गांव जाखोली और किछाना कुई के बीच एक सड़क दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार राजौंद थाना में तैनात थे और अपने कोर्ट से संबंधित कार्यों से मंगलवार को सुबह करीब 9:30 बजे कार में सवार होकर कैथल आए थे।

देर रात काम से फारिग होने के बाद वे है वापस राजौंद थाना में जा रहे थे। जब वह गांव जाखोली व किछाना कुई के बीच पहुंचे तो एक ट्रक ड्राइवर ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की टीम व परिजन सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार

15 दिन पहले राजौंद हुआ ट्रांसफर

राजौंद थाना एसएचओ राजकुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार पहले इकोनामिक सेल में कार्यरत थे। 15 दिन पहले ही वे ट्रांसफर होकर और राजौंद थाना में आए थे। उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर कृष्ण के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे व एक बेटी हैं। बड़े बेटे और बेटी की शादी हो चुकी है। छोटा बेटा अभी अनमैरिड है।

उन्होंने बताया कि यह हादसा तितरम थाना क्षेत्र में हुआ है। ऐसे में तितरम थाना में पुलिस की ओर से सूचना दे दी गई। आज मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और उसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई होगी।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!