loader image
Saturday, November 8, 2025

Haryana Accident: हिसार से सूरतगढ़ जा रही रोडवेज बस हादसे का शिकार, 60 से ज्यादा यात्रियों की जान बाल-बाल बची

हिसार से बालसमंद रोड पर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। हादसे के बाद चालक साइड की खिड़की से सवारियों को नीचे उतारते हुए।

बालसमंद रोड पर गांव धीरणवास के पास सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में धंस गई। यह घटना एक निजी स्कूल के पास हुई। गनीमत रही कि इस दौरान बस में सवार यात्रियों में से किसी को कोई चोट नहीं आई।

बस पूरी तरह से सड़क से नीचे उतर गई थी। यात्रियों को ड्राइवर ने खिड़की के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला।

हादसे के बाद रोडवेज बस से महिलाएं भी चालक खिड़की से नीचे उतारी गई।
हादसे के बाद रोडवेज बस से महिलाएं भी चालक खिड़की से नीचे उतारी गई।

 हिसार परिवहन विभाग के ड्यूटी इंचार्ज श्रवण ने बताया कि हिसार से सूरतगढ़ के लिए सुबह करीब 8 बजे बस चलती है। उन्होंने पुष्टि की है कि बस सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में धंस गई थी, लेकिन इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।बाद में बस को गड्ढे से निकालकर उसके गंतव्य सूरतगढ़ की ओर रवाना किया गया। बालसमंद बस स्टैंड इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि हिसार डिपो की यह बस बालसमंद की ओर आ रही थी। तभी सामने से गलत दिशा में आ रहे एक ट्रक को बचाने के प्रयास में रोडवेज ड्राइवर ने बस को सड़क से नीचे उतारा, जिससे वह धंस गई। वहीं बस के गड्‌ढे में धंसने के बाद स्टेट हाईवे पर जाम लग गया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जाम की स्थिति को नियंत्रित किया। हादसे के बाद यात्री काफी डरे रहे। इसके बाद उक्त बस को बाहर निकाल कर यात्रियों को फिर से इसी बस से उनके गंतव्य तक ले जाया गया।स्थानीय लोगों के अनुसार, आर्यनगर ड्रेन से धीरणवास गांव तक करीब 5 किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क किनारे और 100 एकड़ से अधिक जमीन पर पिछले एक महीने से पानी भरा हुआ है। सड़क किनारे पानी जमा होने से मिट्टी में नमी आ गई है, जिससे सड़क की पटरी कमजोर हो गई है।इस कमजोर पटरी के कारण वाहनों का सड़क से नीचे उतरना हादसों का कारण बन रहा है। इन दिनों इस क्षेत्र में 5 से अधिक ट्रक सहित कई अन्य वाहन भी धंस चुके हैं।

6 अक्टूबर को सुलखनी से धांसू रोड पर फैली गीली पराली से फिसल कर रोडवेज बस सड़क से उतर गई थी।
6 अक्टूबर को सुलखनी से धांसू रोड पर फैली गीली पराली से फिसल कर रोडवेज बस सड़क से उतर गई थी।

बता दें कि हिसार में 6 अक्टूबर सोमवार सुबह करीब सवा 7 बजे सुलखनी से धांसू रोड पर फैली गीली पराली से फिसल कर रोडवेज बस सड़क से उतर गई थी। बस के सड़क किनारे उतरने से सवारियों में अफरा तफरी मच गई थी। बस पेड़ से टकराकर रुक गई थी, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ था। यह बस घिराय से सुलखनी, धांसू होते हुए हिसार रही थी। सुलखनी से धांसू मार्ग पर धांसू मोड़ के पास हुआ बस अचानक बेकाबू हुई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को संभाला, जिससे बस कीकर से पेड़ से टकराई। आसपास के लोगों ने पहुंचकर यात्रियों की सहायता की। इससे बस के आगे के हिस्से को नुकसान हुआ था।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!