मां का शव ला रहे बेटे-मौसी सहित 3 की मौत:रोहतक में ट्रक में घुसी कार; राजस्थान में तैनात पुलिसकर्मी मां की हुई थी मौत
हरियाणा के रोहतक के 152D फ्लाईओवर पर शुक्रवार सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से कार घुस गई, जिसमें एक महिला सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को किसी तरह निकाला।
इसके बार पुलिस ने सभी को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा घायल युवक को भर्ती कर लिया गया, जिसका उपचार किया जा रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की पहचान 24 वर्षीय किरत, उसकी मौसी 61 वर्षीय कृष्णा और 27 वर्षीय सचिन के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, किरत की मां राजस्थान में पुलिस में कार्यरत थी। उनकी अचानक मौत की खबर इन लोगों को मिली, जिसकी वजह से ये लोग राजस्थान गए थे। इसके बाद डेड बॉडी लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। तीसरा मृतक महिला पुलिस कर्मी के साथ काम करने वाला पुलिस कर्मी था।


महिला पुलिसकर्मी रिश्तेदार की डेडबॉडी लेकर लौट रहे थे : मृतकों की पहचान 24 वर्षीय कीरत पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव भागखेड़ा जिला जींद, 61 वर्षीय कृष्णा पत्नी रामधन गांव भागखेड़ा जिला जींद और 27 वर्षीय गांव सचिन पुत्र दलबीर निवासी गांव जागसी जिला सोनीपत के रूप में हुई। कीरत की मां जोगेंद्रा पत्नी सुरेन्द्र राजस्थान पुलिस में कार्यरत थी। गुरुवार को अचानक उनकी मौत की खबर परिजनों को मिली थी। सभी गाड़ी में जोगेंद्रा की डेड बॉडी लेने जयपुर गए थे और डेड बॉडी लेकर वापस लौट रहे थे। खड़े ट्रक में पीछे से मारी टक्कर : सचिन जोगेंद्रा के साथ ही जयपुर पुलिस में तैनात था। इसी वजह से वह इनके साथ कार से लौट रहा था। एक अन्य परिजन भी इनके साथ था। ये सभी डेड बॉडी एम्बुलेंस में लेकर आ रहे थे। खुद चारों महिंद्रा की XUV300 गाड़ी से लौट रहे थे। 152D पर सुबह जब गाड़ी टक्कर इतनी जोरदार दी थी कि ट्रक से टकराते ही कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। महम थाना एसएचओ सुभाष सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया, जबकि घायल का इलाज करवाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी ट्रक के नीचे आधी घुसी हुई थी। इस कारण उसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। जब गाड़ी को बाहर निकाला तो बॉडी उनके अंदर फंसी हुई थी, जिन्हें काफी मुश्किल के बाद दरवाजा हटाकर निकलना पड़ा। गाड़ी आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे का कारण नींद की झपकी बताया जा रहा है, क्योंकि जयपुर से देर रात को डेडबॉडी लेकर यह लोग निकले हुए थे। गाड़ी स्पीड में थी, जिसके कारण सामने सड़क के बराबर में खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और गाड़ी उसके नीचे पीछे से घुसा दी। पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है।




