loader image
Saturday, November 8, 2025

जींद में 2 युवकों की जिंदा जल कर मौत:खेत में बने कोठड़े में सोए थे; इन्वर्टर बैटरी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

हरियाणा के जींद जिले के थाना उचाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा में बीती रात खेत में बने कोठड़े में आग लग गई। इस घटना में वहां सो रहे दो युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। कोठड़े में इन्वर्टर बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतकों की पहचान बड़ौदा गांव के 36 वर्षीय अशोक और 37 साल के अमरजीत उर्फ सोनू के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि खेत अशोक का ही था और दोनों वहीं रात को ठहरे हुए थे। देर रात इन्वर्टर बैटरी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग ने देखते ही देखते पूरे कोठड़े को अपनी चपेट में ले लिया। जहरीले धुएं की वजह से दोनों बेसुध हो गए।
सुबह जब ग्रामीणों ने खेत से धुआं उठता देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना उचाना प्रभारी दिलबाग सिंह और डीएसपी उचाना संजय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों किसान मेहनती और मिलनसार स्वभाव के थे। अचानक हुई इस घटना से गांव में गहरा दुख व्याप्त है।

एक युवक बुरी तरह से जली हालत में मिला, जबकि दूसरा भी झुलसा है।
एक युवक बुरी तरह से जली हालत में मिला, जबकि दूसरा भी झुलसा है।
कोठड़े से धुआं निकलते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दोनों युवकों के शव चारपाई पर पड़े मिले।
कोठड़े से धुआं निकलते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दोनों युवकों के शव चारपाई पर पड़े मिले।
Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!