loader image
Friday, November 7, 2025

हरियाणा पुलिस का आज से ऑपरेशन ट्रैकडाउन:DGP बोले- गोलीबारी घटनाओं के भगौड़ों को फौरन जेल में ठूंसे; पाताल से भी खोज लाएं

हरियाणा पुलिस ने आज से राज्यभर में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ की शुरुआत करते हुए प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों को ऑर्डर दिए कि गोलीबारी और गंभीर अपराधों में शामिल भगौड़े अपराधियों को फौरन जेल में ठूंसे।

डीजीपी ओपी सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि गोलीबारी की घटनाओं में शामिल अपराधियों को तुरंत जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। जिनकी पहचान नहीं हुई है, उनकी पहचान की जाए और जो फ़रार हैं, उन्हें पाताल से भी ढूंढ निकाला जाए।

डीजीपी ओपी सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा है, जो जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं, उनकी हिस्ट्री शीट खोलें। अगर वो अपराध में सक्रिय हैं तो उनकी जमानत रद्द करायें। अगर वे सुनियोजित तरीके से अपराध में लिप्त हैं तो उनके खिलाफ संगठित अपराध की सख्त धाराएं लगायें।

जो क्रिमिनल बाहर हैं या संगठित अपराध कर रहे हैं उनके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति को चिन्हित कर उसे जब्त करें। उन्हें प्रश्रय, संरक्षण एवं पोषित कर रहे के खिलाफ भी विधि अनुसार कठोर कार्रवाई करें।मैंने ये भी स्पष्ट किया है कि SHO और DSP अपने क्षेत्र में घटित हो रहे इस तरह के अपराध को रोकने के जिम्मेवार होंगे। वे अपने इलाके के टॉप 5 क्रिमिनल की लिस्ट बनायेंगे और उन्हें जेल में ठोकेंगे।

इसी तरह हर ज़िला और जोन टॉप 10 क्रिमिनल की लिस्ट बनायेंगे और उन्हें जेल में ठोकेंगे। इसके लिए एसपी, डीसीपी, सीपी जिम्मेवार होंगे। STF राज्य के टॉप 20 क्रिमिनल की लिस्ट बनाएगा और उनके धर-पकड़ के लिए व्यापक ऑपरेशन चलाएगा।ये सारे इन लिस्टेड क्रिमिनल्स को रोकने के लिए और उन्हें अपने अपराध के लिए कानून के प्रति उत्तरदायी ठहराने को जिम्मेवार होंगे। अगर ये आगे अपराध करते हैं तो संबंधित अधिकारी ही उत्तरदायी होंगे।

मैंने आईपीएस आईजी क्राइम राकेश आर्य, को ऑपरेशन ट्रैकडाउन के समन्वय का काम देखने को कहा है। अगर कोई सूचना देनी हो तो कोई भी इनसे मोबाइल नंबर +91 90342 90495 पर बात कर सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारी हैं, आपकी पहचान गोपनीय रखेंगे।

ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सफलता के लिए हम पड़ोसी राज्यों यथा पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर एवं केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली एवं चंडीगढ़ का भी सहयोग लेंगे।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!