loader image
Saturday, November 8, 2025

2 बहनों के इकलौते भाई की एक्सीडेंट में मौत:कुरुक्षेत्र में कार ने मारी टक्कर, कैथल का रहने वाला, चाचा के सामने हादसा

कुरुक्षेत्र जिले के ढांड रोड पर खानपुर गांव बस अड्डा के पास तेज रफ्तार ऑल्टो की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद आरोप ड्राइवर मौके से भाग गया। एक्सीडेंट कल शाम करीब 7 बजे हुआ। सूचना पर पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान कैथल जिले के पबनावा के ऋषिपाल (34) के रूप में हुई। ऋषिपाल 2 बहनों का इकलौता भाई था और अकेला कमाने वाला था। ऋषिपाल के पिता प्रेम नाथ की पहले ही मौत हो चुकी है। ऋषिपाल शाम को अपना काम खत्म करके अपनी बाइक पर घर लौट रहा था। एक्सीडेंट उसके चाचा के सामने हुआ।

सतीश कुमार निवासी पबनावा ने पुलिस को बयान दिया कि वह अपनी बाइक पर अपने भतीजे ऋषिपाल के पीछे ही गांव पबनावा जा रहा था। ऋषिपाल अपनी बाइक पर खानपुर बस अड्डा से थोड़ा आगे पहुंचा तो सामने से आई ऑल्टो कार ने गलत साइड में आकर उसके भतीजे की बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसका भतीजा बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। उसने अपनी बाइक रोककर भतीजे को संभाला और उसे LNJP अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक्सीडेंट के बार आरोपी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी।

ज्योतिसर पुलिस चौकी के इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने थाना केयूके में कार नंबर के आधार पर FIR दर्ज कर ली। आज ऋषिपाल के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश भी कर रही है।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!