हरियाणा में प्रदूषण का असर — 5वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, DC को मिली पावर
हरियाणा में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने बड़ा फैसला लिया है। अब 5वीं कक्षा तक के स्कूलों में फिजिकल क्लास बंद रहेंगी और बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी। राज्य सरकार ने इस फैसले के अधिकार सभी जिलों के उपायुक्तों (DCs) को सौंप दिए हैं ताकि वे अपने जिले के AQI (Air Quality Index) के अनुसार निर्णय ले सकें। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली-NCR क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है। इसलिए 5वीं तक के बच्चों को घर से पढ़ाई करवाना ही सुरक्षित रहेगा। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह नियम सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों पर लागू होगा। निर्देशों के मुताबिक, यदि किसी जिले में AQI का स्तर अधिक है, तो वहां ऑनलाइन या हाइब्रिड क्लासेस का विकल्प अपनाया जाएगा। वहीं, ग्रामीण और शहरी इलाकों की स्थिति को देखकर ही स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली-NCR में GRAP-3 (Graded Response Action Plan Level 3) की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं, जो तब लागू होती हैं जब AQI 400 से पार पहुंच जाता है। इसके तहत कंस्ट्रक्शन और डिमॉलिशन गतिविधियों पर भी प्रतिबंध रहेगा।
शिक्षा निदेशालय के आदेश की कॉपी…





