loader image
Latest:
Monday, December 1, 2025

मारपीट व बंधक बनाने के मामले में थाना चीका पुलिस द्वारा 2 आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 16 नवंबर – थाना चीका क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले की जांच थाना चीका एस एच ओ पी एसआई अमन की अगुवाई में एचसी राजेश द्वारा करते हुए आरोपी गांव पीडल निवासी राहुल व अजय को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की पीडल निवासी बलराम उर्फ माम की शिकायत अनुसार वह पिछले कई वर्षों से इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। 8 जून को दोपहर करीब 1 बजे उसके मोबाइल पर निहाल सिंह निवासी पीडल का फोन आया, जिसने अपने खेत में मोटर की तार ठीक करने के लिए बुलाया। वह शाम 4 बजे खेत पर पहुंचा तो निहाल सिंह ने उसे कमरे में बंद कर दिया, जहां 3–4 अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। शिकायत अनुसार आरोपियों ने उसे पकड़कर लात-घूंसा व मुक्कों से पीटना शुरू कर दिया और करीब 1 घंटे तक बंधक बना कर रखा। इसी दौरान निहाल सिंह ने अपने भाई ताऊ के बेटे जोनी को वीडियो कॉल की, जिसने धमकी दी कि “इसे जान से मार दो, इसके परिवार को पता चलना चाहिए कि हम कौन हैं।” शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने जमीन के रास्ते को लेकर चल रहे विवाद के कारण उसे गंभीर रूप से मारपीट कर धमकाया। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपी उक्त वारदात में शामिल थे। दोनों आरोपी इससे पूर्व कुरुक्षेत्र में फायरिंग मामले में एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए थे और कुरुक्षेत्र जेल में बंद थे। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त किए गए थे। नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाते हुए दोनों आरोपियों को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!