loader image
Saturday, November 8, 2025

कैथल में महिला की जमीन हड़पने का प्रयास: विदेश में रह रहे बेटे के फर्जी हस्ताक्षर किए, बेटी चंडीगढ़ में पढ़ रही

कैथल में महिला की जमीन हड़पने का प्रयास: विदेश में रह रहे बेटे के फर्जी हस्ताक्षर किए, बेटी चंडीगढ़ में पढ़ रही

( Parveen Bhardwaj ) कैथल के गांव खुशहाल माजरा में एक महिला ने सात लोगों पर उसकी जमीन हड़पने के लिए फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज तैयार करने का आरोप लगाया है। यह जमीन सांझी खेवट की है। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुहला थाना में केस दर्ज कर लिया है।

महिला का आरोप: फर्जी दस्तावेजों से हड़पना चाहते हैं जमीन

गांव खुशहाल माजरा निवासी सुनीता ने शिकायत में बताया कि वह 2005 से इस जमीन पर खेती कर रही हैं। उनके नाम गांव में कुछ कृषि भूमि है, जिसमें से 58 कनाल 17 मरला में वह खुद और उनकी बेटी हिस्सेदार हैं। इस जमीन की खेवट में सिमरनजीत सिंह, सुखदीप कौर, निर्मल कौर, सुखपाल सिंह, अजैब सिंह, अमर सिंह और कमलेश भी साझेदार हैं।

फर्जी शपथ पत्र और नक्शा तैयार

आरोपियों ने फर्जी नक्शा बनवाकर सुनीता और उनकी बेटी के जाली हस्ताक्षर करवा लिए और सीएलयू (Change of Land Use) के लिए आवेदन भी किया। जब उन्होंने जिला नगर योजनाकार कार्यालय से इस बारे में जानकारी ली तो पता चला कि हस्ताक्षर और शपथ पत्र फर्जी हैं।

बेटा विदेश में, बेटी चंडीगढ़ में – फिर कैसे किए हस्ताक्षर?

महिला का कहना है कि उनकी बेटी चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रही है और शिक्षिका है, जबकि उनका बेटा ढाई साल से विदेश में है। ऐसे में उनके हस्ताक्षर कैसे हो सकते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उनकी जमीन को हड़पने का षड्यंत्र कर रहे हैं

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी

गुहला थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!