अंबाला में झोलाछाप डॉक्टर काबू, क्लीनिक से बरामद हुईं अवैध MTP किट्स
66 Views
1 min read
अंबाला: अंबाला शहर के सिंघवाला में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक झोलाछाप डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए डॉक्टर के पास न तो किसी तरह की मेडिकल डिग्री थी और न ही किसी मान्यता प्राप्त संस्था से रजिस्ट्रेशन।
टीम की जांच में सामने आया कि आरोपी दशमेश क्लीनिक के नाम से फर्जी क्लिनिक चला रहा था। यहां पर वह बिना डिग्री और मान्यता के लोगों का इलाज कर रहा था।
अवैध MTP किट्स बरामद
कार्रवाई के दौरान मौके से MTP किट्स भी बरामद की गईं। ये किट्स अवैध रूप से गर्भपात कराने में इस्तेमाल होती हैं, जिनका बिना विशेषज्ञ की देखरेख में उपयोग महिलाओं की सेहत और जान के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से सभी किट्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर ली। कार्रवाई में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
स्वास्थ्य विभाग की सख्ती
स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि प्रदेश में अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग का कहना है कि इस तरह की गतिविधियाँ न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि आम लोगों के जीवन और स्वास्थ्य से सीधा खिलवाड़ भी करती हैं। ऐसे मामलों में संबंधित धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।