loader image
Saturday, November 8, 2025

ASI ने पिकअप ड्राइवर भाइयों को पीटा, नंगा कर थाने में बैठाया

पिकअप ड्राइवर के साथ की गई मारपीट के निशान और तोड़ा गया मोबाइल व गाड़ी का शीशा।

जींद (Sahil Kasoon The Airnews  पुलिस विभाग की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां एक ASI ने अपने रौब में दो निर्दोष पिक-अप ड्राइवर भाइयों को बेरहमी से पीटा और फिर थाने ले जाकर नंगा कर बैठा दिया। आरोप है कि ASI की निजी गाड़ी से हल्की सी टक्कर हो जाने पर उसने ड्राइवरों को सबक सिखाने के नाम पर अमानवीय व्यवहार किया।

घटना सफीदों के गांव पाजू कलां के निवासी सुमित और हिमांशु के साथ हुई। दोनों भाई पिक-अप चलाने का काम करते हैं। सोमवार रात वे पानीपत के सींक गांव से पिक-अप में सामान लेकर सफीदों लौट रहे थे। रास्ते में BRSK स्कूल के पास एक बाइक सवार ने अचानक कट मारा, जिससे टक्कर बचाने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी हल्का दाएं मोड़ी। इस दौरान पिक-अप की हल्की टक्कर ASI की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से हो गई, जिससे हेडलाइट टूट गई।

टक्कर होते ही एक वर्दीधारी ASI मनजीत सिंह और तीन-चार युवक सादे कपड़ों में गाड़ी से उतरे और दोनों भाइयों को सरेराह पीटना शुरू कर दिया। गाड़ी का शीशा और मोबाइल फोन भी तोड़ डाला गया।

इसके बाद पुलिस की PCR वैन आई और पिक-अप को रोककर दोनों भाइयों को शहर थाना ले जाया गया। थाने में उनके कपड़े उतरवाकर नंगा कर बैठाया गया और दोबारा मारपीट की गई। पुलिसकर्मी ने 32 हजार रुपये का मोबाइल भी तोड़ दिया। आरोप है कि थाने में ही एक पुलिसकर्मी ने उनसे गाड़ी ठीक कराने और थाने की दीवार पर वॉलपेपर लगवाने की भी मांग की।

थाने से छूटने के बाद जब वे सिविल अस्पताल गए तो अस्पताल स्टाफ ने MLR (मेडिको लीगल रिपोर्ट) काटने से मना कर दिया। बाद में गांव के सरपंच की मदद से MLR करवाई गई। इसके बाद DSP गौरव और SP कुलदीप सिंह को मामले की शिकायत दी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए SP कुलदीप सिंह ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी ASI मनजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!