BREAKING: हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग, कार से पीछा कर चलाईं गोलियां; बाल-बाल बचे

गुरुग्राम |Sahil Kasoon The Airnews – गुरुग्राम में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर सोमवार को जानलेवा हमला हुआ। कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार का पीछा करते हुए फायरिंग की। गनीमत रही कि फाजिलपुरिया इस हमले में बाल-बाल बच गए।
कैसे हुआ हमला?
पुलिस के अनुसार:
-
फाजिलपुरिया अपनी कार में गुरुग्राम के साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) से गुजर रहे थे।
-
तभी पीछे से एक टाटा पंच कार में आए हमलावरों ने उनका पीछा करना शुरू किया।
-
जैसे ही पंच कार फाजिलपुरिया की गाड़ी के करीब पहुंची, बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
-
फाजिलपुरिया ने तुरंत गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई और किसी तरह खुद को बचाया।
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस टीम ने इलाके में पहुंचकर:
-
CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है
-
हमलावरों की पहचान और हमले की वजह तलाशने की कोशिश जारी है

एल्विश यादव से है कनेक्शन
राहुल फाजिलपुरिया, मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी दोस्त हैं।
एल्विश के सांपों के ज़हर तस्करी केस में राहुल का नाम भी सामने आ चुका है।
इस मामले में ED ने उनसे पूछताछ की थी और प्रॉपर्टी अटैचमेंट की कार्रवाई भी की गई थी।
राजनीति में भी आज़माया हाथ
-
2024 लोकसभा चुनाव में राहुल ने JJP टिकट पर गुरुग्राम सीट से चुनाव लड़ा था।
-
उनके मुकाबले BJP से राव इंद्रजीत और कांग्रेस से राज बब्बर चुनाव मैदान में थे।
-
चुनाव में जीत राव इंद्रजीत के खाते में गई थी।




