loader image
Saturday, November 8, 2025

BSF जवान को पाक रेंजर्स ने पकड़ा, भारत सरकार ने 48 घंटे में पाक नागरिकों को लौटने का दिया आदेश – अटारी बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण”

BSF जवान को पाक रेंजर्स ने पकड़ा, भारत सरकार ने 48 घंटे में पाक नागरिकों को लौटने का दिया आदेश – अटारी बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण”


📍 The Airnews रिपोर्ट | अमृतसर, पंजाब

लेखक: Sahil Kasoon
प्रकाशन तिथि: 24 अप्रैल 2025


🔴 मुठभेड़ से तनाव तक: पंजाब बॉर्डर पर नया विवाद

पंजाब के अमृतसर जिले में अटारी बॉर्डर पर उस समय बड़ा कूटनीतिक विवाद खड़ा हो गया, जब सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान गलती से जीरो लाइन पार करते हुए पाकिस्तानी सीमा में चला गया और पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया। जवान की पहचान पीके सिंह के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।


📸 जवान की तस्वीरें पाक मीडिया में वायरल

पाकिस्तानी मीडिया ने जवान की तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें वह एक AK-47 राइफल और पानी की बोतल के साथ नजर आ रहा है। तस्वीरों के जारी होते ही इस घटना ने भारतीय सुरक्षा तंत्र में हलचल मचा दी है।


🔍 कैसे हुआ जवान का पकड़ा जाना?

जानकारी के मुताबिक, जवान हाल ही में पोस्टिंग पर आया था और उसे जीरो लाइन की पूरी जानकारी नहीं थी। बुधवार सुबह जब किसान गेहूं की कटाई के लिए खेत में गए थे, तो BSF के दो जवान सुरक्षा के लिए उनके साथ थे। खेत गेट नंबर 208/1 के पास स्थित था, जो फेंसिंग के बेहद करीब है। इसी दौरान एक जवान गलती से सीमा पार कर गया, और तभी पाकिस्तानी रेंजर्स मौके पर पहुंचकर उसे पकड़कर अपने इलाके में ले गए।


फ्लैग मीटिंग पर ठनी बात, अभी तक नहीं छोड़ा गया जवान

सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने पाक रेंजर्स के साथ हुसैनीवाला में फ्लैग मीटिंग की पहल की, लेकिन पाकिस्तानी पक्ष की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। फिलहाल BSF और सरकार के उच्च अधिकारी इस मुद्दे पर पाक रेंजर्स से संपर्क में हैं, लेकिन अभी तक जवान को रिहा नहीं किया गया है।

BSF की तरफ से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान अब तक जारी नहीं किया गया है।


🇮🇳 भारत की सख्ती: 48 घंटे में लौटें पाकिस्तानी नागरिक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से अटारी बॉर्डर को बंद करने का ऐलान किया है। इसके चलते भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर अपने देश लौटने का आदेश दिया गया है।


🚶‍♂️ अटारी बॉर्डर से हो रही पाकिस्तानियों की वापसी

  • वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिक अब अटारी चेक पोस्ट से पाकिस्तान लौट रहे हैं।

  • कोई मायके आया था, कोई रिश्तेदारी में। अब अचानक मिले आदेश से सभी को लौटना पड़ रहा है।

  • पाकिस्तान से आई सादिया ने कहा, “मैं भारत की बेटी हूं, लेकिन हालात ऐसे बन गए कि लौटना पड़ रहा है।”

  • वहीं पाकिस्तान से आए भारतीय नागरिक भी लौट रहे हैं। अहमदाबाद निवासी साजिद ने बताया कि वह कराची शादी में गए थे, पर अब लौट आए हैं।


वापसी के आदेश से खलबली, कुछ परिवारों को भेजा गया वापस

कुछ भारतीय परिवार भी पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लेकर बॉर्डर पर पहुंचे थे, लेकिन हालात देखते हुए उन्हें वापस भेज दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!