loader image
Sunday, November 9, 2025

लेटेस्ट न्यूज़

दादरी के SSB जवान का करंट लगने से निधन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार चरखी दादरी जिले के अचीना गांव के सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवान प्रवीण का दिल्ली में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से निधन हो गया। शुक्रवार शाम उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में एसएसबी की टुकड़ी ने सलामी दी और चचेरे भाई ललित ने उन्हें मुखाग्नि दी। करंट लगने से ड्यूटी के दौरान हादसा 32 वर्षीय प्रवीण 2018 में एसएसबी में बतौर सिपाही (MTS) भर्ती हुए थे। वे वर्तमान में 63 SSB बटालियन से आरके पुरम, दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने दी भावभीनी विदाई पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। सैकड़ों ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। युवाओं ने बाइकों के जत्थे के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया। 6 माह की बच्ची और परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ प्रवीण तीन बहनों में इकलौते भाई थे। उनकी तीनों बहनें शादीशुदा हैं और भाई के निधन से गहरे सदमे में हैं। करीब दो साल पहले ही प्रवीण के पिता का निधन हो गया था। उनकी पत्नी प्रमीला और 6 माह की मासूम बेटी अब अकेले रह गई हैं।

error: Content is protected !!