हरियाणा के स्कूलों में एआई सिलेबस की शुरुआत, 2026 से क्लास 9 में पढ़ाई शुरू
हरियाणा शिक्षा विभाग आने वाले शैक्षणिक सत्र (2026) में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। विभाग राज्यभर के स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिलेबस लागू करने की तैयारी कर रहा है। इसे चार चरणों में लागू किया जाएगा।
पहला चरण क्लास 9 से
शुरुआत में एआई सिलेबस केवल 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शुरू होगा। इसके बाद हर साल क्रमवार 10वीं, 11वीं और 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।
एआई की पढ़ाई का तरीका
टीचर, क्लास और टीचिंग में एआई उपकरणों को शामिल किया जाएगा ताकि लेसन अधिक व्यावहारिक और आकर्षक बनाए जा सकें। शिक्षा विभाग इस पहल को सफल बनाने के लिए लगभग एक लाख शिक्षकों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण देगा।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा खुद इस योजना की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को समय पर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
जिला स्तरीय ट्रेनिंग कैंप
25 से 29 सितंबर तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग की ओर से जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित होगा। सिरसा जिले के 50 शिक्षकों को इसमें एआई की बुनियादी बातें, परियोजना-आधारित शिक्षा, प्रश्नपत्र डिजाइन और मूल्यांकन तकनीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
एआई पाठ्यक्रम की संरचना
-
एआई सिलेबस पांच हिस्सों में विभाजित होगा।
-
इसमें मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क और एआई एप्लीकेशन जैसी मूलभूत श्रेणियां शामिल होंगी।
-
परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 50 अंक का प्रैक्टिकल और 50 अंक का थ्योरी पेपर होगा।
-
6वीं से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फिलहाल अलग से सिलेबस नहीं होगा, लेकिन 40 मिनट का एआई पीरियड अनिवार्य रहेगा। प्रशिक्षित शिक्षक इन कक्षाओं में बुनियादी एआई जानकारी देंगे।
क्यों है यह ज़रूरी
अधिकारियों का कहना है कि इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, समस्या-समाधान की क्षमता और डिजिटल उपकरणों का उपयोग बढ़ाना है। इससे छात्रों के उच्च शिक्षा और नौकरियों के अवसर मजबूत होंगे।
कहां-कहां पहले से चल रहा एआई पाठ्यक्रम
प्रदेश के सभी मॉडल स्कूल और पीएमश्री स्कूलों में पहले से सीबीएसई के तहत एआई पाठ्यक्रम चल रहा है। हरियाणा में वर्तमान में 468 सरकारी मॉडल संस्कृति (जीएमएस) और पीएमश्री माध्यमिक उच्च विद्यालय तथा 1420 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल संचालित हैं।




