loader image
Saturday, November 8, 2025

HKRNL के तहत नियुक्त शिक्षकों को राहत: हरियाणा सरकार ने 31 जुलाई तक बढ़ाया अनुबंध

चंडीगढ़, 11 जुलाई 2025 – हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। सरकार ने इन शिक्षकों का अनुबंध 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया है। इस फैसले से प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), शारीरिक शिक्षा सहायक और कला शिक्षक लाभांवित होंगे, जिन्हें अब अगले आदेश तक अपनी वर्तमान नियुक्ति वाले स्कूलों में ही कार्यरत रहने को कहा गया है।

मौलिक शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने इस संबंध में सभी जिलों को आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले शिक्षकों के अनुबंध को लेकर सरकार द्वारा कई बार बदलाव किए जा चुके हैं, जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

TGT शिक्षकों को पहले किया गया था सरप्लस घोषित

सरकार ने पहले 679 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों को 1 अप्रैल 2025 को सरप्लस घोषित करते हुए हटाने का निर्णय लिया था। इस फैसले के विरोध के बाद सरकार ने 28 अप्रैल को नया आदेश जारी किया और सभी शिक्षकों को पुनः स्कूलों में समायोजित कर दिया गया। साथ ही इनका अनुबंध भी 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया।

फिर आया संशोधित आदेश, अब 31 जुलाई तक बढ़ा अनुबंध

हालांकि, 13 जून को अचानक एक और आदेश जारी कर अनुबंध 30 जून तक सीमित कर दिया गया था, जिससे फिर से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। लेकिन अब गुरुवार को मौलिक शिक्षा विभाग ने पुनः आदेश जारी करते हुए अनुबंध को 31 जुलाई 2025 तक बढ़ाने की घोषणा की है।

शारीरिक शिक्षा और कला शिक्षक भी शामिल

इस बार के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शारीरिक शिक्षा सहायक और कला शिक्षक भी इस अनुबंध विस्तार में शामिल रहेंगे। ये शिक्षक HKRNL के माध्यम से सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं और वर्तमान में कई स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था इन्हीं पर निर्भर है।


#HKRNLTeachers #TGTUpdate #HaryanaEducationNews #TeacherContractExtension #TheAirnews #TheAirnewsHaryana #GovernmentSchoolNews #HaryanaTeachers #EducationPolicy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!