करनाल में इंस्टा कैफे पर पुलिस रेड: केबिन से युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में मिले, संचालक फरार
करनाल (हरियाणा)। करनाल पुलिस ने मंगलवार को मुगल कनाल क्षेत्र में बने इंस्टा कैफे पर अचानक छापा मारा। इस दौरान छोटे-छोटे केबिन में युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। जांच में पता चला कि इन केबिनों को 200 रुपए प्रति घंटा किराए पर दिया जाता था। रेड की भनक लगते ही कैफे का संचालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि कैफे के अंदर संकरी गलियों में पर्दों से ढके सोफों वाले केबिन बनाए गए थे। यहां कॉफी या किचन की सुविधा बिल्कुल नहीं थी। सिर्फ पानी की बोतलें रखी हुई मिलीं। साफ हो गया कि कैफे का असली मकसद संदिग्ध गतिविधियों के लिए जगह उपलब्ध कराना था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के कैफों और स्पा सेंटर्स में लंबे समय से गलत काम हो रहे थे। इससे माहौल बिगड़ रहा था। इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने इंस्टा कैफे पर रेड की।
सिविल लाइन थाना प्रभारी रामलाल ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन लड़कियां और दो लड़के संदिग्ध हालत में मिले। उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है। कैफे का रजिस्टर जब्त कर लिया गया है ताकि यह पता चल सके कि यहां कौन-कौन आता था।
पुलिस ने साफ कर दिया है कि जो भी दुकानदार ऐसे कैफों को किराए पर जगह देगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मुगल कनाल पर बने सभी संदिग्ध कैफे और स्पा सेंटरों को बंद करने की मांग की है।





